Welcome to Mata Ke Bhajan Website

On our website you will get oldest to latest Mata Ke Bhajan Lyrics in Hindi and English. We have almost 2500+ Mata Ke Bhajan Lyrics on Our website.

Mate Ke Bhajan List

Top Mata Bhajan Lyrics in Hindi

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया भजन लिरिक्स

Bigdi Meri Bana de Lyrics in Hindi

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया।।

श्लोक
सदा पापी से पापी को भी तुम,
मां भव सिंधु तारी हो,
फसी मझधार में नैया को भी,
पल में उबारी हो,
न जाने कोन ऐसी भुल,
मुझसे हो गयी मैया,
तुम अपने इस बालक को मां,
मन से बिसारी हो।।

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया।।

दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं,
सावन के जैसे झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं,
दर पे मुझे बुला ले, ए शेरों वाली मैया।।

आते हैं तेरे दर पे, दुनिया के नर और नारी,
सुनती हो सब की विनती,मेरी मैया शेरों वाली,
मुझ को दरश दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया।।

‘शर्मा’ पे मेरी मैया द्रष्टि दया की कर माँ,
चरणों की धूल देकर ‘लख्खा’ की झोली भर माँ,
मरते को अब जीलादे ए शेरों वाली मैया।।

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
अपना मुझे बनाले ए मेहरों वाली मैया।।

दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां

जयकारा.… शेरोवाली का

बोलो साचे दरबार की जय

दुर्गा है मेरी माँ,

अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ,

अम्बे है मेरी माँ

बोलो जय माता दी,

जय हो

बोलो जय माता दी,

जय हो

जो भी दर पे आए,

जय हो

वो खाली न जाए,

जय हो

सबके काम है करती,

जय हो

सबके दुख ये हरती,

जय हो

मैया शेरोवाली,

जय हो

भरदो झोली खाली,

जय हो

मैया शेरोवाली,

जय हो

भरदो झोली खाली,

जय हो

दुर्गा है मेरी माँ,

अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ,

अम्बे है मेरी माँ मेरी माँ….

शेरोवालिये पूरे करे अरमान जो सारे,

पूरे करे अरमान जो सारे,

देती है वरदान जो सारे

देती है वरदान जो सारे दुर्गे…

ज्योतावालिये

देती है वरदान जो सारे

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

सारे जग को खेल खिलाये

सारे जग को खेल खिलाये

बिछड़ो को जो खूब मिलाये

बिछड़ो को जो खूब मिलाये दुर्गे…

शेरोवालिये बिछड़ो को जो खूब मिलाये

दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ

शेरोवालिये…

ज्योतावालिये….

शेरोवालिये…..

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते है

माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

हो …

चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं

माता ने बुलाया हैं जय माता दी

चलो बुलावा आया हैं चलो बुलावा आया हैं

माता ने बुलाया हैं

हो…

ऊँचे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है

चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं

जय माता दी

चलो बुलावा आया हैं माता ने बुलाया हैं

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का

हो……

रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का

रस्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का

हो….

मस्त हवाओं का एक झोंका ये संदेशा लाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं

जय माता दी जय माता दी

कहते जाओ जय माता दी

जय माता दी

कहते जाओ आने जाने वालों को

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को

चलते जाओ तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को

हो….

जिसने जितना दर्द सहा है उतना चैन भी पाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

जय माता दी

वैष्णो देवी के मंदिर में

लोग मुरादें पाते है

वो रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं

रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं

हो…..

मैं भी मांग के देखु जिसने जो मांगा ओ पाया हैं

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

जय माता दी

मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने

मैं भी तो एक माँ हुँ माता माँ ही माँ को पहचाने

बेटे का दुःख क्या होता है और कोई ये क्या जाने

हो…

उसका खून मैं देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं

हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

तो प्रेम से बोलोजय माता दी

सारे बोलो जय माता दी

जय माता दी जय माता दी

वैष्णो रानी जय माता दी

हम पे कल्याणी जय माता दी

माँ भोली भाली जय माता दी

माँ शेरों वाली जय माता दी

झोली भर देती जय माता दी

संकट हर लेती जय माता दी

जय माता दी जय माता दी

जय माता दी……..

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये लिरिक्स

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

सोये हुए भाग्य जगा जा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

रखियो माँ लाज इन अँखियों के तारों की

ओ.. ओ..

रखियो माँ लाज इन अँखियों के तारों की

डूबने न पाए नैयां हम बेसहारों की

ओ..

नैया को किनारे लगा जा शेरावालिये

नैया को किनारे लगा जा शेरावालिये

हाँ शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

सच्चे दिल से ध्यानु जी ने जब था बुलाया माँ

सच्चे दिल से ध्यानु जी ने जब था बुलाया माँ

कटा हुआ शीश तूने घोड़े का लगाया माँ

हो.. हो..

भक्तों की आन को बचा जा शेरावालिये

भक्तों की आन को बचा जा शेरावालिये

होई शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

शेरावालिये माँ ज्योतावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

होई शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

लेके पूजा की थाली लिरिक्स

लेके पूजा की थाली

ज्योत मन की जगा ली

तेरी आरती उतारूँ

भोली माँ

तू जो दे दे सहारा

सुख जीवन का सारा

तेरे चरणों पे वारूँ

भोली माँ

ओ माँ.. ओ माँ..

लेके पूजा की थाली

ज्योत मन की जगा ली

तेरी आरती उतारूँ

भोली माँ

तू जो दे दे सहारा

सुख जीवन का सारा

तेरे चरणों पे वारूँ

भोली माँ

ओ माँ.. ओ माँ..

धूल तेरे चरणों की ले कर

माथे तिलक लगाया

हो.. धूल तेरे चरणों की ले कर

माथे तिलक लगाया

यही कामना लेकर मैया

द्वारे तेरे मैं आया

रहूँ मैं तेरा हो के

तेरी सेवा में खो के

सारा जीवन गुजारूं

भोली माँ

तू जो दे दे सहारा

सुख जीवन का सारा

तेरे चरणों पे वारूँ

भोली माँ

ओ माँ.. ओ माँ..

सफल हुआ ये जनम के मैं था

जन्मों से कंगाल

हो.. सफल हुआ ये जनम के मैं था

जन्मों से कंगाल

तूने भक्ति का धन देके

कर दिया मालामाल

रहे जब तक ये प्राण

करूं तेरा ही ध्यान

नाम तेरा पुकारूँ

भोली माँ

तू जो दे दे सहारा

सुख जीवन का सारा

तेरे चरणों पे वारूँ

भोली माँ

ओ माँ… ओ माँ…

लेके पूजा की थाली

ज्योत मन की जगा ली

तेरी आरती उतारूँ

भोली माँ

तू जो दे दे सहारा

सुख जीवन का सारा

तेरे चरणों पे वारूँ

भोली माँ

ओ माँ.. ओ माँ…

वो है कितनी दीनदयाल सखी री तुझे क्या बतलाऊ भजन लिरिक्स

Wo Hai Kitni Deendayal Sakhi Tujhe Kya Batlaun Lyrics in Hindi

वो है कितनी दीनदयाल,

दोहा – कोई कमी नही है,
दर मैया के जाके देख,
देगी तुझे दर्शन मैया,
तू सर को झुका के देख,
अगर आजमाना है,
तो आजमा के देख,
पल भर में भरेगी झोली,
तू झोली फेला के देख।।

वो है जग से बेमिसाल सखी,
माँ शेरोवली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

जो सच्चे दिल से,
द्वार मैया के जाता है,
वो मुँह माँगा वर,
जग-जननी से पाता है,
फिर रहे ना वो, कंगाल सखी,
हो जाए, मालामाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीनदयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

माँ पल-पल करती,
अपने भगत की रखवाली,
दुख रोग हरे,
एक पल में माँ शेरोवली,
करे पूरे सभी सवाल सखी,
बस मन से भरम निकाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीन-दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

माँ भर दे खाली गोद,
की आँगन भर देवे,
खुशियो के लगा दे ढेर,
सुहागन कर देवे,
माँओ को देती लाल सखी,
रहने दे ना कोई मलाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीन-दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

हर कमी करे पूरी,
माँ अपने प्यारो की,
लंबी है कहानी,
मैया के उपकरों की,
देती है मुसीबत टाल सखी,
कहा जाए ना सारा हाल सखी,
री तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीन-दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

वो है जग से बेमिसाल सखी,
माँ शेरोवली कमाल सखी,
तुझे क्या बतलाऊ,
वो है कितनी दीन-दयाल,
सखी री तुझे क्या बतलाऊ,
तुझे क्या बतलाऊ।।

भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए लिरिक्स

भेजा है बुलावा तूने शेरा वालिए

ओ मैया तेरे दरबार में हाँ

तेरे दीदार को मैं आऊंगा

कभी न फिर जाऊँगा

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए

ओ मैया तेरे दरबार,

शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए

नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…

तेरे ही दर के हैं हम तो भिखारी,

जाएं कहाँ यह दर छोड़ के, हाँ छोड़के ।

तेरे ही संग बँधी भक्तों ने डोरी,

सारे जहाँ से नाता तोड़ के, हाँ तोड़के ॥

शेरावालिये नी माता ज्योता वालिए

भवना वालिए नी माता लाटा वालिए

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…

फूलों में तेरी ही खुशबु है मैया,

चंदा में तेरी ही चांदनी, हाँ चांदनी ।

तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योतियाँ,

सूरज में तेरी ही रौशनी, हाँ रौशनी ॥

शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए

नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए…

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए

ओ मैया तेरे दरबार,में हाँ

तेरे दीदार कि मैं आऊंगा

कभी न फिर जाऊँगा

भेजा है बुलावा, तूने शेरा वालिए

ओ मैया तेरे दरबार,

शेरावालिये नी, माता ज्योता वालिए

नी सच्चियाँ ज्योता वालिए, लाटा वालिए

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा लिरिक्स

Aa Maa Aa Tujhe Dil Ne Pukara Lyrics in Hindi

जयकारा शेरावाली दा
बोल साचे दरबार की जय

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

हो शेरांवालिए, हो मेहरांवालिए

शेरावाली मेहरवाली जोतावाली माँ
शेरावाली मेहरवाली जोतावाली माँ

हो
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

(संगीत)

प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
फिर से बोलो, जय माता दी

मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे
मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे

मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे
मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे
मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे

हो मैया मैया बोले मेरा
मैया मैया बोले मेरा मन एक तारा माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

(संगीत)

प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
जोर से बोली, जय माता दी

तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले
तूने ही मेरे जीवन मे पल पल किये उजाले

तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले
तूने ही मेरे जीवन मे पल पल किये उजाले
तूने ही मेरे जीवन मे पल पल किये उजाले

हो चरणों मे तेरे मैंने
चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

(संगीत)

प्रेम से बोलो, जय माता दी
ओ मैं नहीं सुणेया, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी

मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे
रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे

मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे
रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे
रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे

हो नैनो को रूप तेरा
नैनो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा

जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी

कष्ट निवारे, शेरावाली
पार लगादे, शेरावाली
है दुःख हरनी, शेरावाली
बिगड़ी बना दे, शेरावाली

प्रेम से बोलो, जय माता दी
सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी
जोर से बोलो, जय माता दी

जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी
जय माता दी, जय माता दी

सुनो सुनो एक कहानी सुनो लिरिक्स

Suno Suno Ek Kahani Suno Lyrics in Hindi

सुनो सुनो, सुनो सुनो
सुनो सुनो एक कहानी सुनो
सुनो सुनो एक कहानी सुनो

ना राजा की, ना रानी की
ना आग हवा, ना पानी की
ना कृष्णा की, ना राधा रानी की

दूध छलकता है आँचल से हो
दूध छलकता है आँचल से
आँख से बरसे पानी
माँ की ममता की है ये कहानी
सुनो सुनो एक कहानी सुनो

(संगीत)

एक भक्त जो दिन हिन था कटरे में रहता था
माँ के गुण गाता था माँ के चरण सदा कहता था

सुनो सुनो, सुनो सुनो

एक बार भैरव ने उससे कहा की कल आएंगे
कई साधुओ सहित तुम्हारे घर खाना खाएंगे

माँ के भक्त ने सोचा कैसे उनका आदर होगा
बिन भोजन के साधुजनों का बड़ा निरादर होगा

सुनो सुनो, सुनो सुनो

माता से विनती की उसने अन्न कहाँ से लाऊँ
मैं तो खुद भूखा हूँ भोजन कैसे उन्हें खिलाऊँ

माँ ने कहा तू चिंता मत कर कल तु उन्हें बुलाना
उनके साथ ये सारा गाँव खाएगा तेरा खाना

सुनो सुनो, सुनो सुनो

नमन किया उसने माता को आ गया घर बेचारा
दूजे दिन देखा क्या उसने भरा है सब भंडारा

सुनो सुनो, सुनो सुनो

उस भैरव ने जिसने ये सारा षडयंत्रा रचाया
कई साधुओ सहित जीमने घर उसके वो आया

अति शुद्ध भोजन को देख के बोला माँस खिलाओ
जाओ हमारे लिए कहीं से मदिरा ले कर आओ

सुनो सुनो, सुनो सुनो

आग बबूला हो गया जब उसने देखा भंडारा
क्रोध से भरके जोर से उसने माता को ललकारा

माँ आई तो उसने कस के माँ के हाथ को पकड़ा
हाथ छुड़ा कर भागी माता देख रहा था कटरा

अपनी रक्षा की खातिर एक चमत्कार दिखलाया
वो अस्थान छुपी जहा माता गर्भजून कहलाया

नो मास का छुपकर माँ ने वही समय गुजारा
समय हुआ पूरा तब माँ ने भैरव को संहारा

धड़ से सर को जुदा किया थी ज्वाला माँ के अंदर
जहा गिरा सर भैरब का वहां बना है भैरव मंदिर

सुनो सुनो, सुनो सुनो

अपरम्पार है माँ की महिमा जो कटरे में आये
माँ के दर्शन करके फिर भैरव के मंदिर जाए

सुनो सुनो सुनो सुनो
सुनो सुनो सुनो सुनो

माँ शेरवालिये, माँ ज्योतावलिये
माँ मेहरावलिये, माँ लाटावालिये
माँ शेरवालिये, माँ ज्योतावलिये
माँ मेहरावलिये, माँ लाटावालिये

हे माँ शेरावालिये
माँ ज्योतावलिये
माँ मेहरावलिये
माँ लाटावालिये

जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी

मेरी अंखियों के सामने ही रहना लिरिक्स

Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics in Hindi

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के
हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के

हो भूखे हैं हम तो मैया
भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ
विनती हमारी भी अब करो मंज़ूर माँ

हो चरणों से हमको कभी
चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
माँ मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना
मुझे जान के अपना बालक सब भूल तू मेरी भुला देना

ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

ओ मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

(संगीत)

तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली
तुम हो शिव जी की शक्ति, मेरे भोले की
हो मेरे भोले की शक्ति मैया शेरों वाली
मेरे भोले की शक्ति मैया शेरों वाली

तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली
तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली

बन के अमृत की
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
हो बनके अमृत की धार सदा बहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को हाँ हाँ, तेरे बालक को मैया
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए
तेरे बालक को तभी माँ सबर आए

जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये
हो जहाँ देखूं माँ तू ही तू नज़र आये

मुझे इसके
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मुझे इसके सीवे कुछ ना कहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
माँ शेरों वाली जगदम्बे

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी
देदो भक्तो को भक्ति का दान मैया जी
देदो शर्मा को हाँ हाँ, अपने शर्मा को माता
अपने शर्मा को भक्ति का दान मैया जी
देदो भक्तो को भक्ति का दान मैया जी

लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी
लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी

है भजन तेरा
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
है भजन तेरा भक्तो का गहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे
मेरी अंखियों के सामने ही रहना
ओ शेरों वाली जगदम्बे

ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे
ओ मेहरो वाली जगदम्बे
ओ शेरों वाली जगदम्बे

जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी

Pyara Saja Hai Tera Dwar Lyrics In Hindi

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी हिंदी भजन लिरिक्स

प्यारा सजा है द्वार भवानी,

दोहा – दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है।

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तो की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी।।

ऊँचे पर्वत भवन निराला,
ऊँचे पर्वत भवन निराला,
आके शीश नवावे संसार भवानी,
शीश निवावे संसार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।

जगमग जगमग ज्योत जगे है,
जगमग जगमग ज्योत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी,
चरणों में गंगा की धार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी।।

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।

सावन महीना मैया झूला झूले,
सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी,
रूप कंजको का धार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।

पल में भरती झोली खाली,
पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी,
खुले दया के भण्डार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी।।

‘लख्खा’ को है तेरा सहारा माँ,
हम सब को है तेरा सहारा,
करदे अपने ‘सरल’ का बेडा पार भवानी,
करदे ‘सरल’ का बेडा पार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी।।

माँ मुरादे पूरी करदे मैं हलवा बाटूंगी

Maa Murade Puri Karde Halwa Batungi Lyrics

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी।
ज्योत जगा के, सर को झुका के,
मैं मनाऊंगी, दर पे आउंगी, मनाऊंगी, मैं आउंगी॥

संतो महंतो को बुला के घर में कराऊं जगराता।
सुनती है सब की फ़रिआदे, मेरी भी सुन लेगी माता।
झोली भरेगी, संकट हरेगी, भेटा गाऊँगी,
मैं मनाऊंगी, भेटें गाऊँगी, मनाऊंगी, मैं आउंगी॥

दिल से सुनो शेरा वाली माँ, खड़ी मैं बन के सवाली।
झोली भरो मेरी रानी वाली माँ, गोदी है लाल से खाली।
कृपा करो, गोदी भरो, मैं दर पे आउंगी, मैं भेटें गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥

भवन तेरा है सब से ऊँचा माँ, और गुफा तेरी नयारी।
भाग्य विदाता ज्योता वाली माँ, कहती है दुनिया सारी।
दाति तुम्हारा, ले के सहारा, मैं दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥

कृपा करो वरदानी माँ, छाया है गम का अँधेरा।
तेरे बिना मेरा कोई ना, मुझ को भरोसा है तेरा।
दाति तुम्हारा, ले के सहारा, दर पे आउंगी, मैं भेटे गाऊँगी,
मैं आउंगी, मैं गाऊँगी, मैं आउंगी॥

चरणों में रखना मैया जी लिरिक्स

Charno Me Rakhna Lyrics in Hindi

चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना
चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना माँ
चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना

हो अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ
हो अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ

चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना माँ
चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना

(संगीत)

गहरी नदिया नाव पुरानी
हाथो से पतवार छुट गयी
संगी साथी मोड़ गए मुंह
माथे लिखी लकीर रूठ गयी

गहरी नदिया नाव पुरानी
हाथो से पतवार छुट गयी
संगी साथी मोड़ गए मुंह
माथे लिखी लकीर रूठ गयी

ओ तू ही खिवैय्या, तू ही किनारा है माँ
हाँ तू ही खिवैय्या, तू ही किनारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ

चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना माँ
चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना

(संगीत)

बन के सवाली ये जग सारा
पाता है तुझसे नजराने
मै क्या बोलू मुझ से ज्यादा
मेरे मन की माँ तू जाने

बन के सवाली ये जग सारा
पाता है तुझसे नजराने
मै क्या बोलू मुझ से ज्यादा
मेरे मन की माँ तू जाने

ओ भूल क्या हुई जो यूँ बिसारा माँ
हाँ भूल क्या हुई जो यूँ बिसारा माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ

चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना माँ
चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना

(संगीत)

भरे हुए भंडार माँ तेरे
मेरी खाली झोली तरसे
ताने देगी दुनिया सारी
लक्खा लौट गया जो दर से

हे भरे हुए भंडार माँ तेरे
मेरी खाली झोली तरसे
ताने देगी दुनिया सारी
लक्खा लौट गया जो दर से

हो कवला सरल कितना हारा है माँ
कवला सरल कितना हारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे हर घडी ही पुकारा है माँ

चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना माँ
चरणों में रखना
मैया जी मुझे चरणों में रखना

हो अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ
हाँ अब तो सहारा बस तुम्हारा है माँ
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ
एक तुझे ही हर घडी ही पुकारा है माँ

माँ शेरावालिये

कभी दुर्गा बनके

Kabhi Durga Banke Lyrics in Hindi

कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके
चली आना मैया जी चली आना
चली आना मैया जी चली आना
तुम दुर्गा रूप में आना
तुम दुर्गा रूप में आना
सिंग साथ ले के चक्कर हाथ लेके
चली आना मैया जी चली आना
कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके
चली आना मैया जी चली आना

तुम काली रूप में आना
तुम काली रूप में आना
खप्पेर हाथ लेके योगी साथ लेके
चली आना मैया जी चली आना
कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके
चली आना मैया जी चली आना

तुम शीतला रूप में आना
तुम शीतला रूप में आना
झाड़ू हाथ ले के गढ़ा साथ ले के
चली आना मैया जी चली आना
कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके
चली आना मैया जी चली आना

तुम गौरा रूप में आना
तुम गौरा रूप में आना

माला हाथ लेके गणपति साथ लेके
चली आना मैया जी चली आना
कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके
चली आना मैया जी चली आना

तुम ब्रहंचरनी रूप में आना
तुम ब्रहंचरनी रूप में आना
भक्ति हाथ लेके शक्ति साथ लेके
चली आना मैया जी चली आना
कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके
चली आना मैया जी चली आना

कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके
चली आना मैया जी चली आना

डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन

डूब चलो दिन माई डूब चलो दिन,

सांझ भई मन्दिर में डूब चलो दिन।।

काहे के मैया दिवला बनो है,

काहे के डारि डोर मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

सोने के मैया दिवला बनो है,

रुबा की डारि डोर मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

कौना सुहागन दिवरा जरावे,

कौना ने डारि डोर मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

सीता सुहागन दिवरा जरावे,

रामा ने डारि डोर मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

काहाँ बनी मोरी माई की मढ़ैया,

कौन है रखवारी मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

ऊँची पहड़िया बनी माई की मढ़ैया,

लंगुरे है रखवारी मोरी माँ,

डूब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

कुमर सुमर माई तोरे जस गावे,

मैया लगा दो पार मोरी मैया,

डुब चलो दिन माई डुब चलो दिन।।

डुब चलो दिन माई डूब चलो दिन,

सांझ भई मन्दिर में डूब चलो दिन।

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

सदा भवानी दाहिनी

सन्मुख रहे गणेश

पांच देव रक्षा करे

भ्रमा विष्णु महेश

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

सोने के लोटा गंगाजल पानी, माई दोई बिरियाँ

अतर चढ़े दो दो शीशियाँ, माई दोई बिरियाँ

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ


लाये लदन वन से फुलवा, माई दोई बिरियाँ

हार बनाये चुन चुन कलियाँ

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

पान सोपारी ध्वजा नारियल, माई दोई बिरियाँ

धुप कपूर चढ़े चुनिया, माई दोई बिरियाँ

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

लाल वरन सिंगार करे, माई दोई बिरियाँ

मेवा खीर सजी थरिया

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

पांच भगत मिल जस तोरे गावे, माई दोई बिरियाँ

गुप्तेशवर की पीर हरो, माई दोई बिरियाँ

काटो बिपत की भई झरिया

माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

करे भगत हो आरती, माई दोई बिरियाँ

दया करो माँ दया करो

दया करो माँ दया करो,

अब तो मुझ पर दया करो,

दया करो माँ दया करो,

अब तो मुझ पर दया करो।

देर भई बड़ी देर भई

यूँ ना देर लगाया करो,

दया करो माँ दया करो,

अब तो मुझ पर दया करो,

दया करो माँ दया करो,

अब तो मुझ पर दया करो।

मुद्दत हो गई हाथ पसारे,

अभी सुनी फरियाद नहीं,

अभी सुनी फ़रियाद नहीं,

माँ जग जननी इन बच्चो की,

आई तुम्हे क्यों याद नहीं,

आई तुम्हे क्यों याद नहीं,

हम हैं बड़े कमजोर,

हम हैं बड़े कमजोर,

हमारा सब्र ना यूँ,

आज़माया करो,

दया करो माँ दया करो,

अब तो मुझ पर दया करो।

धुनि रमाई अलख जगाई,

बिगड़ी बना दो बात माँ,

बिगड़ी बना दो बात माँ,

अष्टभुजी माँ बच्चो के सर,

कोई तो रखदो हाथ माँ,

कोई तो रखदो हाथ माँ,

जीते हैं जो तेरे सहारे

ओ जीते हैं जो तेरे सहारे

उनको ना तड़पाया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो।

सच्चे मन से चिंता हरनी

हम तो पुकारे जायेंगे

हम तो पुकारे जायेंगे

तुही सुनेगी तुजे कहेंगे

झोली यही फैलायेंगे

झोली यही फैलायेंगे

छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे

हो छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे

चाहे हमें ठुकराया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो।

देर भाई बड़ी देर भाई

युं ना देर लगाया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो

दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो।

माई समर के लाने आई हो

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

कौन के लाने सजी माई दुर्गा

कौन के लाने सजी माई दुर्गा

कौन के लाने सजी माई दुर्गा

कौन के संगे लाई भवानी ए भवानी हाँ भवानी

समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

महिषासुर खों सजी माई दुर्गा

महिषासुर खों सजी माई दुर्गा

महिषासुर खों सजी माई दुर्गा

सातों बहनियां आई भवानी ए भवानी हाँ भवानी

समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

काय पे चढ के आई माई दुर्गा

काय पे चढ के आई माई दुर्गा

काय पे चढ के आई माई दुर्गा

कितने शेर सजाये भवानी ए भवानी हाँ भवानी

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा

भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा

भूरा सिंघ पे चढ़ी माई दुर्गा

कोटन सेन सजाये भवानी

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे

दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे

दास लक्ष्मी तोरे गुण गावे

भैरव रहे अंगुराई भवानी ए भवानी हाँ भवानी

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

मोरी जगदम्बा मोरी जगदम्बा मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

माई समर के लाने आई हो मोरी जगदम्बा

नव दुर्गा नव रूप मैया लिरिक्स

नव दुर्गा नव रूप मैया सुंदर मधुर स्वरूप मैया, हो…

पूजे तो पाए वरदान

दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान …

नव दुर्गा नव रूप मैया सुंदर मधुर स्वरूप मैया, हो…

पूजे तो पाए वरदान

दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान …

मां शैलपुत्री

शैलपुत्री, शैलपुत्री, शैलपुत्री

शैलपुत्री हैं सुख दात्री, मनवांछित फल देती

शैलपुत्री हैं सुख दात्री, मनवांछित फल देती

मनवांछित फल देती

ब्रह्मचारिणी कष्ट हारनी

ब्रह्मचारिणी कष्ट हारनी हर संकट हर लेती

हर संकट हर लेती

गौरी का अवतार मैया

गौरी का अवतार मैया, सतियों का श्रृंगार मैया हो

पूजे तो पाए वरदान

दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान …

मां चंद्रघंटे, चंद्रघंटे

चंद्रघंटे चंद्रघंटे

रूप सुहावन तेरा पावन चंद्रघंटे मैया

रूप सुहावन तेरा पावन चंद्रघंटे मैया

चंद्रघंटे मैया

मां कुष्मांडे पार लगाती

मां कुष्मांडे पार लगाती, भवसागर से नैय्या

भवसागर से नैय्या

मंगल मूरत संद नैय्या हो

मंगल मूरत संद नैय्या, देती है आनंद मैया हो

पूजे तो पाए वरदान

दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान

मां कात्यायनी कात्यायनी कात्यायनी कात्यायनी

जय कात्यायनी शक्ति दायिनी, जय अंबे जय जगदंबे

जय कात्यायनी शक्ति दायिनी, जय अंबे जय जगदंबे

जय अंबे जय जगदंबे

कालरात्रि मा तू दिखलाती

कालरात्रि मां तू दिखलाती, नित नित नए अचंभे

नित नित नए अचंभे

सिद्धिदात्री मैया, दे सिद्धि मैया हो

सिद्धिदात्री मैया, दे सिद्धि मैया हो

हमको मिली प्रसिद्धि मैया, पूजे सो पावे वरदान

दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान

नव दुर्गा नव रूप मैया सुंदर मधुर स्वरूप मैया, हो…

पूजे तो पाए वरदान

दुर्गे हो विनती पे हमरी दीजो ध्यान

235+ माता रानी के भजन